IPL : बैंगलोर को हराकर टॉप पर चेन्नई

IPL : बैंगलोर को हराकर टॉप पर चेन्नई

IPL 2021के दूसरे फेज का छठे मुकाबले में विराट कोहली की टीम आरसीबी के खिलाफ एमएस धोनी की सीएसके ने बाजी मार ली. सीएसके ने 18.1 ओवर में आरसीबी के खिलाफ 157 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया और 6 विकेट से अहम जीत दर्ज की. ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 38 रन का योगदान दिया, फिर अंबाती रायडू  ने 32 रन बनाकार चेन्नई की जीत आसान कर दी.

विराट कोहली की टीम आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए और एमएस धोनी की टीम सीएसके को 157 रन का टारगेट दिया. हलांकि एक वक्त वो और बड़ा स्कोर बनाने के कगार पर थी

देवदत्त पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर 111 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. कोहली ने 53 रन बनाए.

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीता और विराट कोहली की आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया.  धूल भरी आंधी की वजह से टॉस में आधे घंटे की देरी हुई.