महाराणा प्रताप सेना की मांग भगवान परशुराम के नाम पर हो शाहजहां रोड का नाम

महाराणा प्रताप सेना की मांग भगवान परशुराम के नाम पर हो शाहजहां रोड का नाम

शहरों और इलाकों का नाम बदलने का जो क्रम उत्तर प्रदेश से प्रारंभ हुआ था अब वह दिल्ली में भी पहुंच चुका है।

भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती पर महाराणा प्रताप सेना के संस्थापक राज्यवर्धन सिंह परमार ने केंद्र सरकार से यह मांग की कि दिल्ली के साथ जहां रोड का नाम परशुराम मार्ग किया जाए।

दिल्ली के विट्ठल भाई पटेल हाउस में परशुराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यवर्धन सिंह परमार ने आगे कहा कि यदि केंद्र सरकार ने महाराणा प्रताप सेना की यह मांग नहीं मानी और शाहजहां रोड का नाम बदलकर परशुराम मार्ग नहीं किया तो महाराणा प्रताप को मानने वाले क्षत्रिय और परशुराम को मानने वाले ब्राम्हण दोनों मिलकर सरकार को सबक सिखाएंगे।

महाराणा प्रताप सेना के संस्थापक राजवर्धन सिंह परमार ने आगे कहा कि 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती पर महाराणा प्रताप सेना अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप मार्ग करने की मांग करेगी।

भगवान परशुराम की जयंती पर आयोजित इस समारोह को महाराणा प्रताप सेना के पदाधिकारी पंडित शिव नारायण तिवारी, नीरज अवस्थी, सुनील सिंह समय सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भगवान परशुराम को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।